‘पानी बचाओ-पैसे कमाओ’ योजना के अंतर्गत पावरकाम 6 फीडरों पर लगायेगा मीटर 


पटियाला, 12 जून (आतिश गुप्ता): पंजाब सरकार की तरफ  से स्वीकृत की ‘पानी बचाओ पैसे कमाओ’ स्कीम पंजाब स्टेट पावर निगम लिमटिड की तरफ  से लागू की जा रही है। पी.एस.पी.सी.एल. के सी.एम.डी इंज: बलदेव सिंह सरा ने बताया कि यह स्कीम पहले पड़ाव में 6 पायलट फीडरों फतेहगढ़ साहिब, जालंधर और होशियारपुर अधीन पड़ते इलाकें में लागू की जा रही है। इंज: सरां ने बताया कि इस स्कीम का मुख्य मंतव्य पानी को बचाना है क्योंकि पंजाब में धरती निचले पानी का स्तर बहुत नीचे चला गया है और पानी के संकट पैदा होने साथ पंजाब में कई समस्याएं पैदा हो रही हैं। उन्होने स्कीम बारे जानकारी देते कहा कि यह स्कीम पूर्ण तौर पर सवैच्छित होगी और किसी भी खप्तकारों पर थोपी नहीं जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम अनुसार यदि खप्तकार उपभोग की मानी हद से कम बिजली की उपभोग करता है तो खप्तकार की तरफ  से बचाव हुए ईकाई पर 4 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब के साथ पैसे उस के बैंक खातों में सीधे तौर पर जमा होंगे। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी खप्तकार के प्रति महीना यूनिट निश्चित की हद से अधिक जाते हैं तो उस खप्तकार को किसी भी तरह की अदायगी नहीं करनी पड़ेगी और सारी बिजली मुफ्त दी जाएगी। इंज: सरां ने स्पष्ट करते बताया कि जो किसान इस स्कीम को नहीं अपनाएंगे उन्होंने किसानों को पहले की तरह मुफ्त बिजली मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि इन पायलट फीडरों पर जो सवैइच्छक खप्तकार इस स्कीम को अपनाएंगे उनके ट्यूबवैलों पर सब्सिडी का हिसाब रखने के लिए मीटर लगाए जाएंगे परन्तु कोई भी बिल जारी नहीं किया जाएगा। इन 6 फीडरों के खप्तकारों को दिन समय पर ही बिजली दी जाएगी। इंज: सराय ने बताया कि इन 6 फीडरों पर यदि 8 प्रतिशत से अधिक खप्तकार इस स्कीम को अपनाते हैं तो इन इलाकों के खप्तकारों को दो घंटे अधिक बिजली सप्लाई की जाएगी। इंज: बलदेव सिंह सरां ने खप्तकारों से अपील की है कि वह पंजाब सरकार की पानी बचाओ पैसा कमाओ स्कीम को अपना कर पंजाब को पैदा होने वाले पानी संकट से बचाने और कम बिजली की उपभोग करके अपनी आर्थिकता को मजबूत करने में आप सहायक होने। उन्होंने बताया कि जो किसान पंजाब सरकार की पानी बचाओ पैसा कमाओ स्कीम को अपनाएंगे उनको पंजाब सरकार की अलग -अलग कृषि स्कीमों अधीन अलग -अलग सहूलतें देने में पहल दी जाएगी।