बरगाड़ी कांड का सत्य हमारे समय की सहज भरी जांच का परिणाम : बादल


मंडी किल्लियांवाली, 12 जून (इकबाल सिंह शांत): पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि बरगाड़ी बेअदबी कांड बारे उजागर हुआ सच अकाली-भाजपा सरकार द्वारा गठित ‘सिट्ट’ की सहज भरी जांच का नतीजा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे कुछ भी कहे, परंतु आखिर मामला अकाली-भाजपा सरकार समय शुरू की जांच के तहत ही हल हुआ है। उन्होंने लम्बी क्षेत्र में आज पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में अकाली-भाजपा सरकार की निष्पक्ष कारगुजारी पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। बादल आज गांव आधनियां में एक गरीब परिवार में हुई मौत पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। इससे पूर्व गत दिवस बादल गांव  फतूहीवाला में पूर्व असिस्टैंट एडवोकेट जनरल बलविंदर सिंह ढिल्लों ‘भुच्चा’ की मौत पर उनके पिता करतार सिंह ढिल्लों व भाई मनजिंदर सिंह मिंदी के साथ दु:ख व्यक्त करने पहुंचे थे। इस अवसर पर बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल से अधिक गुरु ग्रंथ साहिब का सम्मान कौन कर सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने  किसी भी राजनीतिक या धार्मिक संगठन द्वारा गैर-संजीदा ढंग से कीचड़ उछालने को गैर-राजनीतिक व गैर-सामाजिक बताया।