लुटेरे बाइक सवार को घायल कर 8.50 लाख लूट कर फरार 


राजपुरा, 12 जून (प्रिंस तनेजा): रिलायंस पैट्रोल पम्प व अन्य जगहों से रोजाना की तरह आज साढ़े 8 लाख रुपये का कैश लेकर राजपुरा के बैंक में जमा करवाने के लिए आ रहे बाइक सवार को लुटेरों ने हथियारों से घायल कर कैश व जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गये। गंभीर घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सूचना मिलते ही शंभू थाना प्रभारी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी भी वारदात स्थल पर पहुंचे और जांच कार्य शुरू कर दिया।
मौके पर मौजूद शंभू थाना प्रभारी कुलविन्द्र सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि राजपुरा के विकास नगर निवासी पवन कुमार जो रेडिएंट कैश मैनेजमैंट सर्विस में जाब करता है ने पुलिस को दिए ब्यानों में बताया कि वह रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी रिलायंस पैट्रोल पम्प व डाहरियां से करीब साढे 8 लाख रुपये की कैश लेकर अपने बाइक पर सवार होकर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के रास्ते राजपुरा के बैंक में कैश जमा करवाने के लिए आ रहा था जब वह दिन के साढे 11 बजे गांव घघर सराए की नजदीक पहुंचा तो दो बाइकों पर सवार चार व्यक्तियों ने उसे रूकने का इशारा किया लेकिन उसके पास कंपनी के रुपये होने के चलते उसने बाइक की गति बढ़ा दी जिससे लूटेरे बाइक सवारों ने हाथ में पकड़े हथियार से उसके सिर पर जोरदार वार किया तो वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया और लूटेरों ने उसके हाथ में पकड़े बैग जिसमें साढे 8 लाख रुपये थे को हमला कर छीन लिया और फरार हो गये। गंभीर घायल पवन कुमार को राहगीरों ने इलाज के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। थाना प्रभारी कुलविन्द्र सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें लूट की सूचना मिली उन्होंने तुरंत पुलिस की टीम को प्रमुख चौराहों पर लगा दिया और वारदात वाली जगह का मुआयना शुरू कर दिया। प्रभारी ने बताया कि जहां पर बाइक सवार लूटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिनकी सारी वारदात कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस के मुताबिक लुटेरे कई दिनों तक उक्त वारदात करने की रैकी करते रहे हैं जिसे मंगलवार को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से चारों आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में आ जायेंगे।