पाक के आम चुनावों के लिए 80 के लगभग हिन्दू व ईसाई उम्मीदवारों ने कसी कमर


अमृतसर, 12 जून (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान में 25 जुलाई  को होने जा रहे राष्ट्रीय व असैम्बली चुनावों के लिए प्रदेश सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, बलोचिस्तान व पंजाब से 5 दर्जन के लगभग अल्पसंख्यक भाईचारे के लोगों द्वारा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों  की आरक्षित सीटों पर उम्मीदवारी के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए हैं।
पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा आज राजनीतिक पार्टियों के चुनाव उम्मीदवारों की जारी की सूचियों के अनुसार पाकिस्तान पीपल्ज़ पार्टी द्वारा राणा हमीर सिंह, मुकेश कुमार चावला, लाल चंद उकरानी, एैनथोनी नवीद, साधू मल्ल, सुरिन्द्र वालसाई, पंजू मल्ल भील, रोशन लाल, मोहन लाल कोहिस्तानी, नवीद भट्टी, रमेश लाल, नवीद आमिर, इमरान अटवाल, चौधरी मान, पहलाज़ मल्ल, बीबी हीना गुलज़ार, विलियम इनायत, सबीर इकबाल मसीह, पीटर जोन भील आदि हिन्दू व ईसाई भाईचारे के उम्मीवारों को टिकट दी गई है, जबकि ग्रैंड डैमोक्रेटिक अलाइंस पार्टी द्वारा नंद कुमार, चेतन मल्ल अरुवानी, भाग चंद, ओम प्रकाश खत्री, कन्हैया लाल, गुरदास दास, लछमण दास, नरेश कुमार व बीबी रावनती, पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी द्वारा लाल चंद मल्ही, बीबी सुनीता रोथ, रमेश कुमार वांकवानी, जय प्रकाश उकरानी, जमशेद थोम्स, हरीश कुमार, जोज़र् कलमंट, सैमसन इज़ाज़ व बाबर शहज़ाद, पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी द्वारा डा. दर्शन लाल, पील दास कोहिस्तानी, इसपंद यार बिंदरा, डा. नैल्सन अज़ीम, डा. अरीश कुमार, डा. शाम सुंदर व पैट्रिक, पाक सरज़मीन पार्टी द्वारा डा. मोहन मलज़ानी, राकेश कुमार, सुलेमाल, मुतहिदा  राष्ट्रीय मूवमैंट पाकिस्तान पार्टी द्वारा संजय परवानी व बीबी मंगला शर्मा व अवामी नैशनल पार्टी द्वारा आसिफ भट्टी, अशोक कुमार व जतिन्द्र सिंह को टिकट दी गई है। उक्त के अलावा लगभग 23 हिन्दुओं व सिखों ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। आज़ाद उम्मीदवारों में प्रदेश सिंध के ज़िला थारपारकर की सुनीता परमार मेघवार (30 वर्ष) व पाकिस्तान सिख कौंसिल के चीफ पैट्रन स. रमेश सिंह खालसा का नाम चर्चा में बना हुआ है। ज़िला थारपारकर में जगीरू चुनाव प्रणाली के विरुद्ध सामंतवादी चुनाव प्रणाली कुचलने के लिए चुनाव मैदान में उतरने वाली सुनीता पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला व प्रदेश सिंध से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले स. रमेश सिंह खालसा पहले सिख हैं।
उधर भारत विरोधी प्रचार करने के कारण चर्चा में बने रहने वाले पाकिस्तान सिख संगत के चेयरमैन व पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गोपाल सिंह चावला को असैम्बली चुनावों के लिए पी.टी.आई. पार्टी द्वारा टिकट नहीं मिल सकी। स. चावला के अनुसार उस द्वारा पहले ज़िला श्री ननकाना साहिब से व फिर लाहौर से नामांकन पत्र दर्ज करवाने का प्रयास किया गया, परन्तु दर्खास्त देने तक पी.टी.आई. पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी होने के कारण उसको पार्टी की टिकट नहीं मिल सकी है। वर्णनीय है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा जारी किये ताज़ा आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान के अल्पसंख्यक भाईचारे की वोटों की संख्या 36 लाख 30 हज़ार है। इस में 17 लाख 70 हज़ार हिन्दू वोटर, 8,852 सिख वोटर, 16 लाख 40 हज़ार ईसाई वोटर, 1884 बौद्धि व 4235 पारसी वोटर हैं।