अर्जेंटीनी जेल में कैदियों ने की भूख हड़ताल

ब्यूनस आयर्स , 13 जून (एजेंसी) : विश्व कप का खुमार पूरी दुनिया पर छा रहा है और ऐसे में अर्जेंटीना की एक जेल के कैदी भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं क्योंकि जेल में लगे टीवी की केबल खराब है।  जेल की केबल टेलीविजन प्रणाली खराब है जिसे ठीक करने की मांग के साथ कैदियों ने भूख हड़ताल की है।  ब्यूनस आयर्स से 1300 किलोमीटर दक्षिण में स्थित प्यूर्टो मैड्रिन जेल के नौ कैदियों के बयान के मुताबिक , ‘‘ कैदियों के लिए केबल टेलीविजन की सुविधा अनिवार्य अधिकार है। यह पिछले तीन दिनों से काम नहीं कर रहा और हमने फैसला किया है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, हम खाना नहीं खाऐंगे। ’’ कल से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में अर्जेंटीना शनिवार को अपने अभियान की शुरूआत आइसलैंड के खिलाफ मैच से करेगा।