कैप्टन द्वारा 38,000 किसानों के लिए 209 करोड़ रुपए कर्ज़ राहत की घोषणा

चंडीगढ़, 13 जून (भाषा) : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने अपनी सरकार के कर्ज राहत कार्यक्रम के पहले चरण के तहत अगले 10 दिन में सहकारी समिति के सदस्य 38000 किसानों के लिए 209 करोड़ रुपए जारी करने की आज घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में अब तक 2,77,633 सीमांत किसानों को 1,525.61 करोड़ रुपए की राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि रकम सीधे किसानों के खाते में भेजी गई है। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने राज्य में चुनाव से पूर्व कज़र् से लदे किसानों को राहत प्रदान करने का वादा किया था। सिंह ने कहा कि सहकारी समितियों के सदस्य कुल 3.43 लाख सीमांत किसानों में 27,179 इसके लिए अयोग्य पाए गए क्योंकि वे या तो सरकारी या अर्द्धसरकारी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे या अर्हता को पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने बयान में कहा कि 19,706 किसानों ने आवश्यक स्व घोषित फार्म जमा करने से मना कर दिया। शेष 38,000 किसानों को अगले 10 दिनों में कज़र् राहत प्रदान की जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि अगर कोई योग्य किसान छूट जाता है तो वह इलाके के सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट से संपर्क कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण में सहकारी समितियों से जुड़े छोटे किसानों के लिए राहत जारी की जाएगी। किसानों के पास उपलब्ध भूमि के आधार पर सीमांत किसान और छोटे किसान सहित अन्य किसान की श्रेणी बनायी जाती है।