टाटा मोटर्स ने लिमिटेड एडीशन टीगोर बज़ को पेश किया

लुधियाना, 14 जून (अ.स.): एक वर्ष पूरा हो जाने के मौके को दर्शाने के लिए व कम्पैक्ट सेडान श्रेणी को पुनर निर्धारित करने वाली कार टीगोर को मिलने वाले भारी समर्थन के बाद टाटा मोटर्स ने आज अपनी लिमिटेड एडीशन टीगोर बज़ की लांच की घोषणा की। एक बेहतर, क्रांतिकारी, शानदार व लग्ज़री डिज़ाइन वाले इस नए एडीशन की कीमत असैसिर किट सहित पैट्रोल वेरियंट के लिए 5.68 लाख रुपए है तथा डीज़ल वेरियंट के लिए 6.57 लाख रुपए है (एक्स शोरूम दिल्ली)। टीगोर बज़ में मैनुअल ट्रांसमिशन (एम.टी.) मौजूद होगा तथा यह एक्स.टी ट्रिम पर आधारित है। यह आज से भारत के सभी डीलरशिपों पर उपलब्ध होगी। इस लांच संबंधी बात करते एस.एन. बरमन, टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिज़नस के मार्किटिंग, सेल्ज़ व कस्टमर केयर के प्रमुख ने कहा, टाटा मोटर्स में हम नए उत्पादों व वेरीसंटों को निरंतर अंतराल पर पेश करते हुए हमेशा से अपने ध्यान विकासशील उपभोक्ताओं की मांगों पर केन्द्रित किया है।