‘वैलनैस वीक’ 17 से 23 जून तक  

नई दिल्ली, 14 जून (अ.स.): एन.डी.एम.सी. दिल्ली भारत के लिए न केवल गौरव की बात है बल्कि पूरे विश्व में इसकी ख्याति है। अपनी ख्याति के लिए विख्यात एन.डी.एम.सी. क्षेत्र 43.7 स्कवेयर मीटर में फैला हुआ है और अन्यों के मुकाबले (16 लाख जनसंख्या को समेटे हुए) अन्य सघन क्षेत्रों के मुकाबले इसकी जनसंख्या तीन लाख है।जबकि राजधानी सुन्दर और अच्छी तरह से बनी हुई है।  यह महसूस किया जा रहा है कि सामाजिक राजधानी, स्वामित्व की दृष्टि से सघन क्षेत्रों में और घूमती जनसंख्या दोनों में ओर सुधार करने की गुंजाइश है। इसी संदर्भ में विभिन्न हितधारकों से जुड़कर उन्हें संवेदनशील बनाने के लिए एन.डी.एम.सी. स्लीपवैल फाऊंडेशन के सहयोग से 17 से 23 जून तक ‘वैलनैस वीक’ आयोजित कर रहा है। और इसी तरह इसी वैलनैस वीक का उद्देश्य है ‘वी एंव द कम्युनिटी वैलनैस’ अर्थात स्वामित्व की समझ को तेज करना। इस साप्ताहिक कार्यक्रम का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर आम नागरिकों के लिए एक विशेष तरह का प्रभाव बनाकर उन्हें प्रोत्सान देना है। इस स्वच्छता सप्ताह का उद्देश्य नई दिल्ली को साफ एवं स्वच्छ बनाना है और समुदाय को खुश और स्वस्थ बनाना है जैसे कि शारीरिक, भावावेश, सृजनात्मकता, कौशलता एवं धार्मिक दृष्टि से।