सहायक सब इंस्पैक्टर 10 हज़ार रिश्वत लेता काबू

लुधियाना, 14 जून (सुधीर अग्निहोत्री): भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्यवाही तेज करते हुए विजीलैंस ब्यूरों ने आज सहायक सब इंसपैक्टर को 10 हज़ार की रिश्वत लेते काबू किया। संवाददातायों को जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरों अपराध शाखा के एस.एस.पी. जसविंदर सिंह ने काबू किए कथित आरोपी की पहचान सहायक सब इंसपैक्टर मुख्तियार सिंह (थाना जमालपुर, लुधियाना) के रूप में करते हुए बताया कि विजीलैंस ने उक्त कार्यवाही मोहन लाल निवासी राम नगर की शिकायत पर की है। उन्होंने बताया कि मोहन लाल व उसकी पत्नी विद्या रानी का अपनी बहू परमजीत कौर उर्फ रमा तथा गुरप्रीत कौर उर्फ गोपी के साथ विवाद चल रहा है। मोहन लाल के लड़के की मौत के बाद रमा ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया तथा विद्या रानी के साथ मारपीट की। इस संबंधी मोहन लाल व उसकी पत्नी विद्या रानी ने पुलिस को शिकायत की थी, जिसकी जांच थाना जमालपुर में तैनात सहायक सब इंसपैक्टर मुख्तियार सिंह कर रहा था। विजीलैंस अधिकारी ने बताया कि मुख्तियार सिंह इस मामले पर कार्यवाही हेतु 20 हज़ार की रिश्वत मांग रहा था, दोनों में 15 हज़ार में सौदा तय हुआ। कथित आरोपी 5 हज़ार रुपये की राशि पहले ही ले चुका था तथा आज 10 हज़ार की बकाया रिश्वत लेने हेतु उसने शिकायतकर्ता को थाना जमालपुर में बुलाया। मोहन लाल ने इस की सूचना विजीलैंस को दी। विजीलैंस की टीम ने कथित आरोपी ए.एस.आई. को 10 हज़ार की रिश्वत लेते काबू कर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।