2.50 करोड़ की हैरोइन सहित टैक्सी चालक गिरफ्तार

लुधियाना, 14 जून (भूपिंद्र बैंस): एस.टी.एफ. की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे में से ढाई करोड़ रूपये मूल्य हैरोइन बरामद की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.टी.एफ. के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए कथित दोषी की पहचान दलजीत सिंह उर्फ निक्कू (32) पुत्र चमकौर सिंह निवासी शेरपुर खुर्द के रूप में की गई है। उन्होने बताया कि कथित दोषी पेशे से टैक्सी चालक है और इस धंधे की आड़ में वह हैरोइन की तस्करी कर रहा है। उन्होंने बताया कि गत रात कथित दोषी भामिया रोड पर इनोवा कार पर जा रहा था कि वहां नाकाबंदी दौरान जब पुलिस पार्टी ने उसको रूकने का इशारा किया तो निक्कू ने कार भगा ली। पीछा करने पर पुलिस ने उसको काबू कर लिया और कार की तलाशी लेने पर 500 ग्राम हैरोइन बरामद की। जिसकी अंतरराज्यीय बाजार में कीमत दो करोड़ 50 लाख है। उन्होंने बताया कि कथित दोषी हैरोइन दिल्ली से नाईजीरियन युवक से लेकर आया था। उन्होंने बताया कि निक्कू स्वंय भी हैरोइन पीने का आदी है और इसके खिलाफ पहले शराब की तस्करी का मामला दरेसी थाने में दर्ज है। पुलिस उससे और भी जांच-पड़ताल कर रही है। कई अन्य खुलासे होने की संभावा है।