देश भर से 30 पर्यावरण व कृषि अर्थ शास्त्री ‘हिमालयन इकोलॉजी’ के राष्ट्रीय सैमीनार में लेंगे भाग

चंडीगढ़, 14 जून (अजायब सिंह औजला) : चंडीगढ़ स्थित ट्रस्ट डायलॉग हाईवे ने 15-16 जून को चंडीगढ़ में ‘हिमालियन इकोलॉजी’ पर तीसरे राष्ट्रीय सैमीनार की मेजबानी करने जा रहा है। दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू 15 जून को करेंगे। देवेन्द्र शर्मा, प्रबंधक निदेशक, ट्रस्ट डायलॉग हाईवे ने बताया कि इस कांफ्रैंस का विषय ‘मेजरिंग द इकोनोमिक्स आफ फूड एंड एग्रीकल्चर इकोसिस्टम’ है। इकोसिस्टम सेवाएं कई प्रकार की हैं तथा इसके विभिन्न लाभ हैं जो मानव को प्राकृतिक पर्यावरण से स्वतन्त्र रूप से लाभ प्रदान करती है। श्री शर्मा ने कहा कि, नतीजे के रूप में आज की खेती मानव ग्रीन हाऊस गैस पैदा करने (जीएचजी) में अंदाजन 43 में से 57 फीसदी तक योगदान दे रही है। इसी दौरान इस सैमीनार में श्री टी विजय कुमार, आईएएस, सलाहकार, कृषि, आंध्र प्रदेश सरकार तथा जीरो बजट नैचुरल फार्मिंग योजना के चीफ आर्कीटैक्ट कांफ्रैंस में प्रमुख प्रवक्ता होंगे। इसके अतिरिक्त देश भर से 300 पर्यावरण तथा कृषि अर्थशास्त्री इस वार्ता में हिस्सा लेंगे।