विकास से बनता है विश्वास, हिंसा होती है खत्म : मोदी

भिलाई, 14 जून (वार्ता) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के लिए शान्ति, कानून व्यवस्था एवं बुनियादी सुविधाओं को जरूरी करार देते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार समाज में सद्भाव का वातावरण बनाने का प्रयास कर रही है जिससे भारी संख्या में युवा मुख्यधारा में लौटे हैं। मोदी ने इस्पात नगरी में भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण की परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने, भिलाई में भारतीय औद्योगिक संस्थान के परिसर की आधारशिला रखने, भारत नेट के दूसरे चरण का शुभारंभ करने  और छत्तीसगढ़ में उड़ान के तहत जगदलपुर से रायपुर के बीच विमान सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आदिवासियों और किसानों के बीच भरोसा पैदा करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के माध्यम से लोगों के बीच विश्वास बनाने का प्रयास कर रही है। इससे हिंसा का वातावरण खत्म होता है। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास कार्यक्रमों की बदौलत भारी संख्या में युवा मुख्यधारा में लौटे हैं। इससे पहले श्री मोदी ने नया रायपुर स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया।