मोदी जी, नौकरशाहों की ‘हड़ताल’ खत्म कराओ : केजरीवाल

नई दिल्ली, 14 जून (वार्ता): पिछले चार दिन से अपनी मांगों को लेकर राजनिवास में धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ राजनीतिक द्वंद के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर फरवरी माह हुई कथित हाथापाई के बाद दिल्ली में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों की ‘हड़ताल’ को लेकर केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के तीन सहयोगी सोमवार शाम से राजनिवास के प्रतीक्षालय में धरने पर हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार से राजनिवास में ही अनिश्चितकालीन अनशन भी शुरू किया है। केजरीवाल ने दिल्ली में नौकरशाही की ‘हड़ताल’ को खत्म कराने के लिए श्री मोदी को चिट्ठी लिखकर हस्तक्षेप की अपील की है। मुख्यमंत्री ने चिट्ठी में श्री मोदी से आग्रह किया है कि दिल्ली सरकार के अधीन कार्यरत आईएएस अधिकारियों पर सीधे तौर पर केंद्र सरकार और उपराज्यपाल का नियंत्रण है इसलिए वह नौकरशाही की हड़ताल को खत्म कराने के लिए हस्तक्षेप करें। केजरीवाल ने लिखा है कि उपराज्यपाल हड़ताल खत्म नहीं करवा रहे हैं और दिल्ली की जनता के विकास और अन्य कार्य ठप्प पड़े हैं। दिल्ली सरकार और दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन करती है कि नौकरशाहों की हड़ताल को तुरंत खत्म करवाया जाये जिससे दिल्ली की जनता को राहत मिल सके।