उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर अभी भी संदेह : पोम्पियो

बीजिंग, 14 जून (एजैंसी): अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आज आगाह किया कि उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण का लक्ष्य हासिल करने को लेकर अभी भी संदेह है। पोम्पियो ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक शिखर वार्ता से अवगत कराया। पोम्पियो ने कहा, ‘अभी भी संदेह है कि हम परमाणु निरस्त्रीकरण का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे तथा इसके लिए अभी और काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण करने तक उस पर सख्त प्रतिबंध जारी रहेंगे। ट्रंप और किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में हुई वार्ता के बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपने चीनी समकक्ष को अवगत कराया है।