भारतीय चिकित्सकों के रास्ते में रोड़ा अटकाने वाली वीज़ा सीमा में ढील देगा ब्रिटेन

लंदन, 14 जून (भाषा) : सरकार द्वारा वित्तपोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में चिकित्सकों और नर्सों की कमी से निपटने के लिए ब्रिटेन सरकार आव्रजन सीमा में ढील देने की तैयारी कर रही है जिसका लाभ भारतीय डाक्टरों व चिकित्सकों पेशेवरों को हो सकता है। आव्रजन की सीमा के चलते भारतीय पेशेवरों को यहां कम संख्या में ही प्रवेश का अवसर मिलता है। ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जावीद ने इस महीने आव्रजन सीमा की समीक्षा करने का वादा किया था। वह यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर के चिकित्सकों और नर्सों पर लगी आव्रजन सीमा को हटाने की कल औपचारिक घोषणा करेंगे। ब्रिटेन के चिकित्सा पेशेवरों के लिए वार्षिक वीज़ा की सीमा 20,700 है। जावीद के टीयर-2 वीज़ा श्रेणी को भी आसान बनाने की घोषणा करने की उम्मीद है ताकि कंपनियों को गैर यूरोपीय देशों से उच्च कुशल पेशेवरों को भर्ती करने की छूट मिल सके।