चांदी में मंदा नहीं

नई दिल्ली, 15  जून (एजेंसी): वैश्विक बाजारों के तेज समाचार आने तथा मांग बढ़ने से एक माह के दौरान चांदी के भाव 650 रुपए प्रति किलो बढ़ गये। भविष्य में भी इसमें मंदे की संभावना कम है।  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 35 सेंट बढ़कर 1705 सेंट प्रति औंस हो जाने तथा औद्योगिक मांग के साथ-साथ  सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से एक माह के दौरान चांदी हाजिर के भाव 650 बढ़कर 41950 रुपए प्रति किलो हो गये। सटोरिया लिवाली बढ़ने से चांदी वायदा भी 40470 से बढ़कर 41125 रुपए प्रति किलो हो गया। शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण मांग बढ़ने से चांदी सिक्के के भाव भी 760/770 रुपए प्रति नग पर मजबूत रहे। मेरठ सर्राफा बाजार में भी बिकवाली कमजोर होने से चांदी हाजिर के भाव 700 रुपए बढ़कर 42000 रुपए प्रति किलो हो गये। मुंबई सर्राफा बाजार में बिकवाली कमजोर होने तथा औद्योगिक मांग बढ़ने से इसके के भाव 650 रुपए बढ़कर चांदी हाजिर 41300 रुपए प्रति किलो हो गये। कच्ची चांदी भी मांग बढ़ने से 500 रुपए बढ़कर 39300 रुपए प्रति किलो हो गये। वैश्विक  शेयर बाजारों में उठापटक का दौर जारी रहने के कारण निवेशकों का रूझान भी बढ़ने लगा है तथा विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 67.30 से घटकर 67.65 रुपए प्रति डॉलर हो गया। वर्तमान में सोने की कीमतें ऊंची होने  के कारण मध्यम वर्ग का रुझान चांदी के तरफ बढ़ा है।