300 डाक्टरों की भर्ती अंतिम चरण पर : ब्रह्म महिन्द्रा

शेरपुर 15 जून (हरिन्द्र गोयल): स्वास्थय मंत्री श्री ब्रहम महिन्द्रा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बढ़ियां स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों पर पी.पी.एस.सी द्वारा 306 डाक्टरों की भर्ती की जाएगी। उन्होनें कहा कि भर्ती की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव में है। यहां एक निजी समारोह में शिरकत करने पहुंचे श्री महिन्द्रा को विभिन्न पार्टीयों पर आधारित एक्शन कमेटी का प्रतिनिध मंडल मिला। प्रतिनिध मंडल का समाधान करने की मांग की। श्री महिन्द्रा ने बाद में पत्रकार के साथ बातचीत करते कहा कि शेरपुर अस्पताल का मामला उनके ध्यान में है। उन्होनें कहा कि स्वास्थ विभाग द्वारा पहल के आधार पर  इमारत को स्वास्थ विभाग प्राप्त करेगा तथा जल्द ही रिक्त पद भर दिए जाएंगे। उन्होंनें दो माह के भीतर शेरपुर अस्पताल की एमरजैंसी सेवाएं पुन. बहाल कटने का आश्वासन दिया। स्वास्थय मंत्री को मिले प्रतिनिध मंडल मे सिख बुद्धीजीवी मंच पंजाब के अध्यक्ष मा. हरबंस सिंह शेरपुर, अकाली,दल एस.सी.विंग के  जिला उपध्यक्ष निर्भय सिंह हेड़ीके, कांग्रेसी नेता कृष्ण कुमार सिंगला, लोक मंच पंजाब के नेता गुरनाम सिंह, सरपंच जसमेल सिंह बड़ी सहित अन्य नेता भी शामिल थे। इस दौरान अस्पताल के मामले पर लोक मंच पंजाब की बैठक 16 जून को शेरपुर में हो रही है। जिसमें समूह गुटों के सुझाव के बाद आगामी कार्रवाई संबंधी विचार किया जाएगा।