भारत व पाकिस्तान में विभिन्न तिथियों को मनाया जा रहा पांचवीं पातशाही का शहीदी दिवस

अमृतसर, 15 जून (जसवंत सिंह जस्स) : मूल और संशोधित हुए नानकशाही कैलेण्डर व बिक्रम कैलेण्डर में विवाद के कारण पांचवीं पातशाही श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस पिछले कई वर्षों की तरह एक बार पुन: पाकिस्तान और भारत में विभिन्न तिथियों को मनाया जा रहा है। गत वर्ष 2017 में मूल व संशोधित हुए नानकशाही कैलेण्डर अनुसार शहीदी दिवस की तिथियों पर 19 दिनों का अन्तर था, परन्तु इस बार यह अन्तर केवल एक दिन का है, परन्तु इस अन्तर के कारण इस बार भी शिरोमणि कमेटी द्वारा शहीदी दिवस गुरु डेहरा साहिब में मनाने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजा जा सका। शिरोमणि कमेटी व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस बार यह शहीदी पर्व मनाने के लिए 17 जून को तिथि निर्धारित की गई है, जबिक गत वर्ष यह शहीदी दिवस इन सिख संगठनों द्वारा 29 मई को मनाया गया था। दूसरी ओर पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी व पंथक तालमेल संगठन सहित कई सिख संस्थाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष यह शहीदी दिवस नानकशाही कैलेण्डर में निर्धारित की गई सुनिश्चित तिथि 16 जून को ही मनाया जा रहा है, जिस कारण अन्य कई गुरुपर्वों जैसे इस शहीदी दिवस के अवसर पर भी सिख संगतों में दुविधा पैदा होती आ रही है। कई वर्षों से चल रहे कैलेण्डर विवाद को हल करने के स्थान पर सिंह साहिबान, शिरोमणि कमेटी और सिख विद्वान चुप बैठे हुए हैं, जिस कारण हर वर्ष संगत दुविधा का शिकार होती जा रही है।