धूल की चादर में लिपटा उत्तर भारत

चंडीगढ़, 15 जून (भाषा) : पंजाब और हरियाणा आज तीसरे दिन भी धूल की चादर में लिपटे हैं और इसकी वजह से हवाई यातायात प्रभावित रहा। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कि मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कुछ विमान कंपनियों ने विमानों की आज की उड़ान रद्द करने की घोषणा कल ही कर दी थी। धूल की वजह से दृश्यता का स्तर बहुत नीचे जाने के कारण कल 30 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं। धूल की वजह से वायु गणुवत्ता और दृश्यता का स्तर प्रभावित हैं।  मौसम विभाग ने बताया कि स्थिति में सुधार होने की संभावना है। राजस्थान में धूल भरी आंधी की वजह से चंडीगढ़ सहित हरियाणा और पंजाब में हवा में मोटे कणों का स्तर बढ़ गया। राजस्थान में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक हरियाणा और पंजाब के दूरदराज क्षत्र में गरज के साथ छींटे पड़ने और बारिश के साथ आंधी आने की संभावना है। गंभीर धूल प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) ने कल परामर्श जारी किया था कि एनसीआर में पड़ने वाले सभी ज़िलों में अगले दो दिन तक निर्माण संबंधित सभी कार्य रोक दिए जाएं। हरियाणा के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदूषण बोर्ड राज्य में प्रदूषण स्तर पर नज़र रख रहा है और पर्यावरण प्रदूषण अथॉरिटी और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सलाह लेने के बाद आगे सलाह जारी करेगा। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सलाह दी है कि बच्चे और खास तौर पर वैसे बुजुर्ग जिन्हें श्वसन संबंधित दिक्कते हैं, वह एहतियात बरतें और बाहर जाने से परहेज करें।