ऐसे हुई फादर्स डे की शुरुआत

फादर्स डे की शुरुआत या यूं कहें कि पहला फादर्स डे 5 जुलाई, 1908 को फेयरमाऊंट वेस्ट की एक चर्च में मनाया गया। यह ग्रेस गोलगन द्वारा अपने पिता को समर्पित था, जिन्होंने अपने पिता को एक हादसे में खो दिया था। इस हादसे में 361 लोग मारे गए जिसमें 250 पिता थे, जोकि अपने पीछे हज़ारों बच्चों को रोते-बिलखते हुए छोड़ गए। ग्रेस ने चर्च के पादरी को कहा कि उन सब पिताओं की कुर्बानी को यादगार बनाने के लिए यह दिन उन्हें समर्पित होना चाहिए। पर यह विचार कई और उलझनों व कारणों की वजह से पूरा न हो सका। फिर 1910 में वाशिंगटन के एक शहर सोपकेन में सोनारा समाट डोड ने अपने पिता के सम्मान में पहला फादर्स डे 19 जून 1910 में मनाया। क्योंकि उसके पिता ने अकेले 6 बच्चों की परवरिश की थी, जिसके दौरान आई मुश्किलों को डोड ने खुद महसूस भी किया था। डोड को यह विचार 1909 में चर्च में मनाए गए मदर्स डे के बाद आया कि पिता को भी मां जैसा सम्मान मिलना चाहिए। क्योंकि वो भी हमारे लिए उतना ही त्याग व समर्पण करते हैं। उसके पिता का जन्मदिन 5 जून को था। उस वक्त डोड के पास पर्याप्त वक्त व पैसे नहीं थे, इसलिए वह भी अपने विचार को उस दिन आकार नहीं दे पाई। इसलिए जून के तीसरे रविवार को इसे मनाया गया। बहुत से देशों ने इस विचार का स्वागत किया व जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाना तय किया गया। फादर्स डे पर सरकारी छुट्टी को लेकर कांग्रेस ने 1913 में एक बिल पेश किया। पर कई उतार-चढ़ाव के बाद 1957 में फादर्स को मदर्स जितनी अहमियत न देने पर चर्च के फादर द्वारा कांग्रेस पर सवाल उठाए गए कि हमने चालीस सालों तक मां-बाप में से पिता को हमेशा कम समझा है। फिर 1966 में राष्ट्रपति जोसन ने पहला सरकारी दस्तावेज जारी कर जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे घोषित किया। फिर छह: सालों के बाद इस दिन यानि जून के तीसरे रविवार को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित की गई, जिस पर राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने 1972 में हस्ताक्षर किए। अलग-अलग देशों में इसे भिन्न-भिन्न तारीखों पर मनाया जाने लगा। जैसे जून के तीसरे रविवार अर्जंटीना, कनाडा, चाइना, डेनमार्क, हांगकांग, हंगरी, इंडिया, आयरलैंड, जापान, मकाओ, मलेशिया, मैक्सिको में मनाया जाता है। इसी तरह हेती में जून के आखिरी रविवार, इंडोनेशिया में 12 नवम्बर,  केन्या व कोरिया में आठ मई, नेपाल में अगस्त, आस्ट्रेलिया में सितम्बर के पहले रविवार, बेलजियम में जून के दूसरे रविवार, ब्राज़ील में अगस्त के दूसरे रविवार, फिनलैंड में नवम्बर के दूसरे रविवार, इटली 19 मार्च, डेनमार्क में जून को मनाया जाता है।