सिद्धू द्वारा मुस्लिम भाईचारे को ईद की मुबारकबाद

मालेरकोटला, 16 जून (जमील जौढ़ा/शमशाद सोनी): पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने आज ईद-उल-फितर के पवित्र त्यौहार मौके ईदगाह मालेरकोटला में पंजाब सरकार की तरफ़ से मुस्लिम भाईचारे को बड़ा तोहफा भेंट करते ऐलान किया कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की तरफ से हज़रत शेख दरगाह के आस-आस पास को आकर्षित बनाने के लिए 15 करोड़ रुपए की लागत के साथ काया कल्प किया जायेगा। पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगले डेढ़ सालों के अंदर दरगाह के आसपास के क्षेत्र को खुबसूरत बना दिया जायेगा और मलेरकोटला को सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनाने के मकसद के साथ सैलानी केंद्र के तौर पर विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हज़रत शेख दरगाह के आस-आस पास को मुग़लिया सर्कट या सूफ़ी सर्कट के अंतर्गत ख़ूबसूरत बनाया जायेगा और आधुनिक किस्म की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। कैबिनेट मंत्री स. सिद्धू ने कहा कि पिछले साल कांग्रेस सरकार की तरफ से अपने वायदे मुताबिक ईदगाह के पास के क्षेत्र के काया कल्प के लिए एक करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी और अब मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से मालेरकोटला शहर के लिए 50 लाख रुपए ओर देने का ऐलान किया गया है जबकि स. सिद्धू ने अपने गत वर्ष के किये ऐलान मुताबिक निजी निधि में से 50 लाख रुपए का चैक भी भेंट किया। अपने प्रभावशाली भाषण दौरान ईद- उल- फितर की मुबारकबाद भेंट करते स. सिद्धू ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार में मुस्लिम भाईचारो का पूरा मान- सम्मान यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईद का पवित्र त्योहार प्रेम और आपसी भाईचारे का पैगाम ले कर आता है और हमें सभी को सहयोग के साथ रह कर लोग सेवा प्रति समर्पित होना चाहिए। इस मौके कैबिनेट मंत्री श्रीमती रजिया सुलताना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और सैर सपाटा मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। श्रीमती रजिया सुलताना ने कहा कि इतने कम समय अंदर ही कांग्रेस सरकार ने मलेरकोटला के धार्मिक अस्थानों के काया कल्प के लिए 17 करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों के द्वारा भाईचारे के दिलों पर गहरा प्रभाव पाया है। इस मौके स. सिद्धू ने श्रीमती रजिया सुलताना को 50 लाख रुपए का चैक भेंट किया और ईदगाह इंतज़ामिया कमेटी की तरफ़ से कैबिनेट मंत्री स. सिद्धू को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान डी.जी.पी. मुहम्मद मुस्तफा, डिप्टी कमिशनर श्री घनश्याम थोरी, एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू, वधीक डिप्टी कमिशनर रजिन्दर सिंह बत्रा, एस.डी.एम. मलेरकोटला प्रीति यादव, प्रधान ईदगाह कमेटी मुहम्मद नासर, प्रधान नगर कौंसिल मुहम्मद इकबाल सहित अन्य शख्सियतों व बड़ी संख्या में भाईचारे के लोग भी उपस्थित थे।