लाहौर में मनाया गया श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस

अमृतसर, 16 जून (सुरेन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा लागू मूल नानकशाही कैलेंडर अनुसार आज लाहौर के गुरुद्वारा डेहरा साहिब में पांचवीं पातशाही गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रखे श्री अखण्ड साहिब के पाठ के भोग उपरान्त कीर्तनी जत्थों ने संगत को गुरमति विचारों से निहाल किया। इस उपरान्त गुरुद्वारा साहिब में करवाए गए समारोह में पाकिस्तान इवैकुई ट्रस्ट बोर्ड के सचिव मुहम्मद तारिक वज़ीर, डिप्टी सचिव शराइनज़ इमरान खान गौंदल, पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान स. तारा सिंह, पूर्व प्रधान स. बिशन सिंह, मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा, महासचिव गोपाल सिंह चावला, मनिन्द्र सिंह, पेशावर से हरमीत सिंह, अवतार सिंह संघेड़ा (यू.के.) और स. परमजीत सिंह साहनी (कनाडा) आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे। समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए गोपाल सिंह चावला ने खालिस्तान की मांग को आधारहीन बताने वाले भारतीय प्रमुख सिख संगठनों के नेताओं को कौम के गद्दार बताते पाक के सिख नेताओं डॉ. सूरन सिंह व चरनजीत सिंह सागर की हत्या के लिए भारत सरकार को ज़िम्मेवार बताया। इस अवसर पर मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा और पाकिस्तान  सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान स. तारा सिंह ने गुरुधामों के दर्शनों और पवित्र दिवसों को राजनीतिक रंजिश से दूर रखने की अपील की। पूर्व प्रधान स. बिशन सिंह ने कहा कि भारत की तत्काली केन्द्र सरकार द्वारा श्री दरबार साहिब में करवाए ब्लू स्टार कत्लेआम के सम्बन्ध में सिख समुदाय को अभी तक इन्साफ नहीं मिला है, जिसके लिए यू.एन.ओ. तक पहुंच करनी बनती है। सचिव मोहम्मद तारिक वज़ीर ने शहीदी दिवस के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा जत्था न भेजने की कार्रवाई को निंदनीय बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष भी गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस और शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की बरसी मनाने के लिए कमेटी द्वारा अपना जत्था पाकिस्तान नहीं भेजा गया था। जिसको लेकर पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी और पाक सिख संगत में बहुत ज्यादा रोष है। उन्होंने एस.जी.पी.सी. और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी से मांग की है कि भविष्य में आने वाले सभी सिख त्यौहार और दिवस पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी से मिलकर मनाए जाएं।