कस्टम विभाग ने पाक से आई 5 करोड़ की हैरोइन पकड़ी

अमृतसर, 16 जून (अमन मैनी) : पाकिस्तान से भारत के अटारी स्टेशन पर करीब शाम 4 बजे पहुंची ट्रेन की 2 खाली बोगियां कस्टम विभाग द्वारा जांची गई जिनमें से 1,036.6 ग्राम हैरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में करीब 5 करोड़ रुपये की कीमत है। इस मौके पर कस्टम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा पाकिस्तान से आई ट्रेन की 2 खाली बोगियों की जांच दौरान एक बोगी से 502.8 ग्राम व दूसरी बोगी से 533.8 ग्राम के 2 पैकेट पकड़े गए जिसको विभाग के अधिकारियों ने जांच के लिए भेजने पर पैकेट खोले गए तो सफेद रंग का पाउडर निकला जोकि हैरोइन थी। पकड़ी गई हैरोइन विभाग द्वारा जब्त कर कस्टम एक्ट-1962 के तहत कारवाई शुरू कर दी गई है।विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही विभाग ने उच्च-तकनीकी मशीन ‘बोरोस्कोप’ खरीदी थी जोकि नार्कोटिक्स व वर्जित चीजों का पता लगाता है। यह मशीन विभाग को तलाशी दौरान वर्जित चीजें पकड़ने में मदद करता है।