राज्य की इंडस्ट्री को पुन: जीवित कर कांग्रेस ने अपना वायदा पूरा किया : ब्रह्म महिन्द्रा

सरहिन्द, मंडी गोबिंदगढ़,16 जून (जतिन्द्र सिंह राठौर,मुकेश घई) : पंजाब के  कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा ने कहा कि पिछली अकाली दल की सरकार के समय डूबी हुई इंडस्ट्री को पंजाब की कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने पांच रुपए बिजली देकर फिर से अपने पैरों खड़ा कर दिया है, और लोगों के साथ जो वायदे किये थे वह पूरे किये जा रहे हैं। यही कारण है कि लोहा नगरी मंडी गोबिन्दगढ़ की जहां बंद पड़ी इंडस्ट्री पुन: चालू हो गई है, वहीं नये यूनिट भी लगने शुरू हो गए हैं। यह विचार कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा ने आज यहां जे.एम.के इंडस्ट्रीज नामक फर्नेस इकाई का नींव पत्थर रखते समय पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए किया। इससे पहले जे.एम.के इंडस्ट्रीज के मालिक राकेश बंसल और गगन बंसल ने श्री महिन्द्रा का फूलों का बुक्का देकर स्वागत किया और पंजाब पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड आफ आनर के साथ सलामी दी गई। स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा ने यह भी बताया कि जल्दी ही 306 नये डाक्टरों की भरती करके अस्पतालों में डाक्टरों की कमी को दूर किया जायेगा, जबकि ब्लड बैंक संबंधी किये हुए वायदे संबंधी उन्होंने कहा कि पैरा मैडीकल स्टाफ की बहुत कमी है, जोकि ठेकेदारी सिस्टम अधीन रखने के लिए हाई कोर्ट ने रोक लगाई हुई है, जिस के चलते देरी हो रही है परंतु जल्दी ही इसका भी कोई हल निकाल लिया जायेगा। इस मौके ए.एस.पी रवजोत कौर ग्रेवाल, डी.एस.पी अमलोह मनप्रीत सिंह, एस.एच.ओ सुखजीत सिंह, जे.एम.के इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुरिन्द्र कुमार बंसल, गोबिंदगढ़ इंडक्शन फर्नेस एसोसिएशन के प्रधान महिंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, महिंद्र पाल गर्ग, राकेश माटा, अशोक शर्मा, शिंगारा सिंह सालाना प्रधान ब्लाक कांग्रेस अमलोह, पवन जलूरिया, कमल शर्मा भी मौजूद थे।