रिमांड खत्म होते डेरा प्रेमी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर 

मोगा, 16 जून (अशोक बांसल): आज पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद भारी पुलिस सुरक्षा प्रबंधों नीचे डेरा प्रेमियों को डिप्टी मैजिस्ट्रेट श्री गुरपिन्दर सिंह जौहल की अदालत में पेश किया गया जहां अदालत की तरफ से उन को तीन दिनों के ओर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस के साथ ही दो ओर डेरा प्रेमियों को भी काबू करके अदालत में पेश किया गया जहां वह भी तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजे गए। जानकारी अनुसार 7 मार्च 2011 को कोटकपूरा बाईपास मोगा में नाम चर्चा घर में 300 के करीब एकत्रित हुए डेरा प्रेमियों के हजूम ने जी.टी. रोड पर आ कर सरकारी मशीनरी की तोड़ फोड़ करनी शुरू कर दी थी जिस दौरान सरकारी बसें पी.आर.टी.सी. की बुरी तरह नुकसानी गई थी। इस मामले में मोगा पुलिस ने अज्ञात डेरा प्रेमियों पर अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। पिछले कुछ समय बरगाड़ी कांड और बाड़ा जवाहर सिंह वाला में चोरी हुए साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के मामले को ले कर पुलिस अलग-अलग पहलूयों पर जांच में लगी हुई थी और हिमाचल प्रदेश के शहर पालमपुर से पुलिस ने डेरा सिरसा के राज्य समिति मैंबर महेन्दरपाल बिट्टू को गिरफ़्तार किया था और मोगा पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर ला कर उस का रिमांड हासिल कर लिया था और उसी की निशानदेही पर सुखजिन्दर सिंह उर्फ शनि निवासी कोटकपूरा, रणदीप सिंह उर्फ नीला निवासी फरीदकोट, शक्ति सिंह निवासी डग्गो रुमाना (फरीदकोट), बलजीत सिंह निवासी सिक्खांवाला कोटकपूरा, रणजीत सिंह भोला निवासी कोटकपूरा, निशान सिंह निवासी कोटकपूरा को गिरफ़्तार कर उन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। आज पुलिस रिमांड ख़त्म होते ही उक्त डेरा प्रेमियों को मोगा अदालत पेश किया गया जहां उन को तीन दिनों के ओर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। ज़िक्रयोग्य है कि दो ओर डेरा प्रेमी नरिन्दर शर्मा फरीदकोट, प्रदीप कुमार कोटकपूरा को भी काबू किया गया। उन को भी उपरोक्त दोषियों के अलावा तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। ज़िक्रयोग्य है कि इन अहम गिरफ्तारियों में पुलिस को अहम सुराग मिलने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।