ईद पर पाक की फायरिंग में जवान शहीद

श्रीनगर/ फाज़िल्का 16 जून (भाषा/ प्रदीप कुमार) : कश्मीर में हर्षोल्लास से ईद मनाए जाने के बीच प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें भी हुईं और संभवत: एक हथगोला विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी ज़िले में नियंत्रण रेखा के पास सेना के गश्ती दल को निशाना बनाया जिसमें 21 वर्षीय जवान विकास गुरुंग शहीद हो गए। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे हुए भारतीय क्षेत्र के 700 मीटर अंदर नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना के नियमित गश्ती करने वाले दल पर बिना उकसावे के निशाना साधकर गोलीबारी की और मोर्टार दागे। गुरुंग ऋषिकेश के गांव श्यामपुर के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी मां व पिता है। आतंकवादियों ने शहर के बाहरी हिस्से में लासजन में सुरक्षा बलों के एक दस्ते पर भी गोलीबारी की। इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान दिनेश पासवान घायल हो गया। उन्हें श्रीनगर के बादामीबाग में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनंतनाग ज़िले के ब्राकपोरा गांव में हथगोला विस्फोट हुआ जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी। झड़प में शिराज अहमद घायल हो गया था जिसने बाद में दम तोड़ दिया। एक पुलिस प्रवक्ता ने हथगोला विस्फोट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि शुरुआती जांच से पता लगा है कि हथगोला विस्फोट के कारण शिराज अहमद की मौत हो गई। उधर श्रीनगर के सफाकदाल इलाके में भी एक अन्य व्यक्ति झड़प में घायल हो गया। उत्तर कश्मीर के सोपोर और कुपवाड़ा से भी प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच झड़पों की खबरें हैं। घाटी के अन्य हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण है। इस बीच, रमजान के पाक माह में रोजे रखने के बाद आज सभी वर्ग के मुस्लिम नमाज अता करने ईदगाह और मस्जिद पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा लोग हजरतबल दरगाह में जुटे और वहां हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता की। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकतों को देखते हुए आज भारत ने ईद के मौके पर पाकिस्तान से मिठाई लेने से मना कर दिया। भारत के तीन बॉर्डरों अमृतसर, हुसैनीवाला और फाज़िल्का के सादकी बॉर्डर पर अक्सर ही दोनों देशों की खुशी व त्योहारों के मौके पर सरहद की ज़ीरो लाइन पर दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों में मिठाइयों का आदान प्रदान किया जाता है और एक दूसरे को बधाई दी जाती है। मगर इस बार जम्मू-कश्मीर में भारतीय फौज के जवानों के पाकिस्तान की नापाक हरकत से शहीद होने के कारण भारत ने इस बार मिठाई लेने से मना कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पाकिस्तान की ओर से एक दिन पहले ईद के मौके पर भारत को मिठाई देने की इच्छा जाहिर की थी। मगर भारत ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में मिठाई लेने से मना कर दिया।  जब इस संबंधी अबोहर सैक्टर के डी.आई.जी. मधु सूदन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंजाब की किसी भी सरहद पर इस बार मिठाई नहीं ली गई, क्योंकि पाकिस्तान ने भारतीय सेना के 4 जवानों को शहीद किया है, जिनका उन्हें बेहद दुख है और वह अपने जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं। उन्हाेंने बताया कि यही कारण है कि इस बार भारत ने पाकिस्तान से मिठाई लेने के लिए मना किया है।