पंजाब में बारिश,धूल के गुबार से राहत

चंडीगढ़, 16 जून (भाषा, वार्ता): पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों तथा चंडीगढ़ में बारिश हुई जिससे पिछले तीन दिन से क्षेत्र में छाई धूल भरी धुंध छंट गई और कम दृश्यता की वजह से प्रभावित हुईं उड़ानें भी शुरू हो गईं। बारिश बीती मध्य रात्रि शुरू हुई और धूल भरी धुंध छंट गई जिसकी वजह से दोनों राज्यों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित था। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश के साथ ही चंडीगढ़ में भी भारी बारिश हुई। लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बाद तापमान में कई डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।  चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि धूल भरी धुंध के चलते कम दृश्यता की स्थिति थी जिससे उड़ानों पर बुरा असर पड़ा था। बारिश से धुंध छंटने के साथ ही प्रभावित उड़ान परिचालन फिर से शुरू हो गया। पिछले दो दिन में कम दृश्यता के चलते ज्यादातर उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में धूल भरी धुंध के चलते पिछले तीन दिनों में वायु गुणवत्ता पर भी बुरा असर पड़ा था। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित में भी पिछले कई दिनों से आसमान में छाये धूलकणों से परेशान लोगों को बारिश कुछ राहत दिलाई।  मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान क्षेत्र में बारिश की संभावना है। चंडीगढ़ में 21 मिलीमीटर, अंबाला 27 मिमी, लुधियाना 7 मिमी, पटियाला 26 मिमी पठानकोट 6 मिमी, आदमपुर 0.6 मिमी, हलवारा 2 मिमी, बल्लोवाल 17 मिमी बारिश हुई। हिमाचल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से गर्मी से कुछ राहत मिली। कांगड़ा में 35 मिमी, पालमपुर 29 मिमी और धर्मशाला 21.8 मिमी वर्षा हुई। ऊना में 23.8 मिमी, सोलन 12 मिमी, मंडी 11.7 मिमी, कुफरी सात मिमी, मनाली 5.8 मिमी, शिमला 4.6 मिमी, कल्पा तथा जुब्बल में क्रमश: 4.4 मिमी हुई। किन्नौर ज़िले के कशरंग गांव में कल आई अचानक बाढ़ के कारण उर्वरा भूमि तथा सेब का बगीचा बह गया।