रमजान के बाद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन किया जायेगा बहाल - राजनाथ सिंह 

नई दिल्ली,17 जून - भारत सरकार ने अहम फैसला लेते हुए यह घोषणा की है कि रमजान के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन बहाल किया जाएगा। साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। बता दें कि रमजान के चलते केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा की थी। हालांकि, इस दौरान घाटी में आतंकवादियों ने कई बार सुरक्षा बलों को निशाना बनाया था।