सोने की चमक घटी

नई दिल्ली, 17 जून (एजेंसी): अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन की कीमतों  में मंदे का रुख होने तथा ग्राहकी कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सोने के भाव 250 रुपए प्रति 10 ग्राम टूट गये। जबकि सीमित बिकवाली के कारण चांदी के भाव 250 रुपए प्रति किलो बढ़ गये। फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर में 25 बेसिक अंकों की बढ़ोत्तरी किए जाने तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1299 से घटकर 1278 डॉलर प्रति औंस रह जाने तथा आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर होने से सोना 250 रुपए मुलयाम होकर किलोबार 31600 रुपए तथा स्टैंडर्ड के  भाव 31800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गये। उठाव न होने से आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24800 रुपए पर सुस्त रहे। हालांकि 15 जून को विदेशों में सोने के  भाव 1300 डॉलर प्रति औंस हो जाने के कारण यहां पर सोना किलोबार 32040 तथा स्टैंडर्ड 32190 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। विदेशों में चांदी के भाव 1675 सेंट से घटकर 1655 सेंट प्रति औंस रह जाने के बावजूद औद्योगिक मांग निकलने से चांदी हाजिर के भाव 250 रुपए बढ़कर 41350 रुपए प्रति किलो हो गये। सटोरिया लिवाली के अभाव में चांदी वायदा 40410 से घटकर 40200 रुपए प्रति किलो रह गया। हालांकि ग्राहकी निकलने से चांदी सिक्का भी 760/770 रुपए पर मजबूत रहा।