अमृतसर अंतरर्राष्ट्रीय पर्यटन के तौर पर किया जाएगा विकसित : सिद्धू

अमृतसर, 17 जून (गगनदीप शर्मा) : गुरूओं-पीरों की चरण छू प्राप्त इस नगरी अमृतसर शहर को अंतरर्राष्ट्रीय पर्यटन के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए जहां अंतरर्राष्ट्रीय पर्यटकों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा तो वहीं इन पर्यटन केंद्रों का प्रचार अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। इन शब्दों का प्रगटाव स्थानीय निकाय मंत्री व पर्यटन मंत्री पंजाब स. नवजोत सिंह सिद्धू ने किया जिन्होंने आज श्री हरिमंदिर साहिब, विरासती मार्ग, जलियांवाला बाग, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ, पार्टीशियन म्यूजियम, वॉर मैमोरियल, अटारी सीमा, पुल कंजरी इत्यादि का दौरा करके विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व माहिरों की टीम को पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विचार-चर्चा की।  मंत्री स. सिद्धू ने कहा कि पंजाब में पर्यटकों को खींचने की अथाह समर्था है। यहां का इतिहास, सभ्याचार और हवा-पानी बिल्कुल अनुकूल है। इसलिए हम कोशिश करेंगे कि यहां अधिक-से-अधिक पर्यटक पहँुचे ताकि इस व्यापार से जुड़े लोगों को ज्यादा-से-ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि अमृतसर और इसके साथ लगते इलाके में 18 ऐसे स्थान हैं जिन्हें पर्यटन के तौर पर विकसित करके अंतरर्राष्ट्रीय टूरिस्ट एजेंसियों के रास्ते ले जाया जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां बढ़िया व सस्ते होटल तैयार करवाए जाएंगें जो पर्यटकों को अपनी तरफ खीचेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग के यह प्रोजैक्ट आगामी दिनों में सरकार व इस व्यापार से जुड़े लोगों के लिए कमाई का साधन बनेंगे। पर्यटन मंत्री पंजाब स. सिद्धू ने अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा शुरू की गई बी.आर.टी.एस योजना को भी चलाने की पूरी कोशिश करने की बात कही। एक सवाल के जवाब में स. सिद्धू ने स्पष्ट किया कि सरकारी जगहों पर अवैध कब्जे किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं किए जाएंगे। सरकार की तरफ से तय किए गए नियमों के उल्ट जाकर कलोनियां या फिर व्यापारिक जगह बनाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। इसके लिए उन्हें सारे पंजाब का साथ है। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सैक्रेटरी विकास प्रताप सिंह, डॉयरैक्टर शिवदुलार सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर रविंदर सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।