वजीदपुर में बनेगा 25 एकड़ क्षेत्रफल में अमरूदों का खोज केन्द्र

पटियाला, 17 जून (अ.स.) : पंजाब के किसानों को गेहूं व धान के रिवायती फसल चक्र से निकालकर आमदन में वृद्धि करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की पहलकदमी पर पंजाब सरकार द्वारा पटियाला ज़िले के गांव वजीदपुर में करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से 25 एकड़ क्षेत्रफल में अमरूदों का खोज केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। गावा एस्टेट के नाम से जाने जाते इस प्रोजैक्ट के लिए सरकार द्वारा सवा करोड़ रुपए जारी भी कर दिए गए हैं। सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे अमरूद खोज केन्द्र में अच्छी किस्म के अमरूदों जिनमें इलाहाबादी सफेदा, एल-49, लखनऊ-49, सवेता, पंजाब सफेदा, पंजाब किरन, पंजाब आरका अमूलिया और पंजाब पिंक जैसी किस्मों पर खोज करके इनके मदर प्लांटों व अन्य पौधे तैयार किए जाएंगे। बाग लगाने के चाहवान किसानों को मिट्टी की किस्म के अनुसार बढ़िया क्वालिटी के पौधे उनको इस नर्सरी में तैयार करके उचित मूल्यों पर सप्लाई किए जाएंगे। बागबानी विभाग के डिप्टी डायरैक्टर डॉ. स्वर्ण सिंह मान ने बताया कि राष्ट्रीय बागबानी मिशन के अधीन पंजाब सरकार द्वारा सरकारी बाग व फ्रूट नर्सरी वजीदपुर में बनाई जा रही अमरूदों की एस्टेट का उद्देश्य अमरूदों के प्रति एकड़ झाड़ में वृद्धि करना, प्रति यूनिट क्षेत्रफल के लाभ में वृद्धि करना, बढ़िया क्वालिटी का प्लांटिंग मैटीरियल तैयार करना, अमरूद फसल के क्षेत्रफल में वृद्धि करना, दूर की मंडियों में मार्किटिंग करने के लिए सुविधा देना और इसके फल की प्रोसैसिंग करने सम्बन्धी उद्योगों में वृद्धि करना शामिल है। स. मान के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा वजीदपुर में शुरू किए जा रहे इस प्रोजैक्ट में बागबानी के औज़ार जैसे कि मैकेनीकल स्प्रे पम्प, रोटावेटर, डिग्गर, चोपर, लेज़र लैवलर और कीटनाशक दवाईयां आदि उचित कीमतों पर किसानों को मुहैय्या किए जाएंगे। अमरूदों का यह खोज केन्द्र पटियाला ज़िले के साथ-साथ पूरे पंजाब के किसानों के लिए वरदान साबित होगा।