‘आप’ का संसद मार्ग तक मार्च

नई दिल्ली, 17 जून (वार्ता) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने के प्रति केन्द्र की उदासीनता के विरोध में आम आदमी पार्टी ने शनिवार मार्च निकाला लेकिन इसे प्रधानमंत्री कार्यालय जाने से पहले संसद मार्ग पर ही रोक दिया गया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की कथित हड़ताल तथा इस मुद्दे पर दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल के रवैये के विरोध में श्री केजरीवाल अपने तीन मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल के कार्यालय में सात दिन से धरने पर बैठे हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता  इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार की उपेक्षा के विरोध में आज मंडी हाउस से प्रधानमंत्री कार्यालय तक मार्च निकालने के लिए चले लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें संसद मार्ग पर ही रोक दिया। संसद मार्ग पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर शांत नहीं रहेगी और घर-घर जाकर बड़ा आंदोलन चलायेगी। दिल्ली पुलिस ने मार्च को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे और कुछ क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी थी। दिल्ली मेट्रो के पांच स्टेशनों लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, उद्योग भवन, केन्द्रीय सचिवालय और जनपथ को भी दोपहर के बाद बंद कर दिया गया था। इस बीच आईएएस अधिकारियों के संघ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोई भी अधिकारी हड़ताल पर नहीं हैं और यह आरोप गलत तथा निराधार हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी ज़रूरत पड़ने पर छुट्टी के दिन भी काम करते हैं और किसी भी मंत्री के संपर्क करने पर उनका काम करते हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए। इसके बाद अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके आईएएस अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह काम पर लौटें, उनकी सुरक्षा का का जिम्मा वह स्वयं लेंगे।