हरियाणा किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध : खट्टर

नई दिल्ली, 17 जून (वार्ता): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उनकी सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए उसने दो नई पहल की हैं। मुख्यमंत्री ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की संचालन परिषद् की चौथी बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने नया कानून बनाकर किसान कल्याण प्राधिकरण की स्थापना की है। यह संस्था न केवल कृषि को लाभकारी बनाने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर फोकस करेगी, वरन् किसान परिवारों और भूमिहीन कामगारों की शारीरिक, वित्तीय और मनोवैज्ञानिक पीड़ाओं को कम करने के लिए योजनाएं बनाएगी। दूसरी पहल के तहत प्याज, टमाटर, आलू और फूलगोभी जैसी चार बागवानी फसलों के लिए ‘भावांतर भरपाई योजना’ शुरू की गयी है। यदि किसी किसान को इन फसलों का भाव लागत मूल्य से भी कम मिले तो नुक्सान की भरपाई की गारंटी राज्य सरकार की है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में किसानों को फसलों के नुक्सान का 3000 करोड़ रुपए का मुआवज़ा दिया जा चुका है।  केवल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ही पिछली पांच फसलों में 291 करोड़ रुपये का मुआवज़ा बीमा कम्पनियों द्वारा दिया गया है।