गुरुद्वारा दुःख निवारण करने साहिब में श्रद्धा से मनाई जा रही है पंचमी

पटियाला, 18 जून - गुरुद्वारा श्री दुःख निवारण करने साहिब में पंचमी बहुत श्रद्धा भावना से मनाई जा रही है। गुरू घर कवि दरबार, कीर्तन समागम और ढाडी जत्थे गुरुद्वारा साहिब में पहुंची हुई संगत को ईश्वरीय वाणी के साथ निहाल कर रहे हैं। इस मौके दुःख निवारण साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी प्रणाम सिंह ने बताया कि श्री गुरु तेग़ बहादुर जी एक झियूर सिक्ख भाग राम की बिनती पर गांव लहल के एक टोबे के किनारे आकर विराजमान हुए थे। यहां गुरू साहिब ने आदेश किया था कि जो मानव श्रद्धा भाव से यहां स्नान करेगा, उसके सभी रोग दूर हो जाएंगे।