विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यूरोप दौरे पर इटली पहुंची

मिलान (इटली), 18 जून (इंद्रजीत सिंह लुगाणा) : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने विशेष यूरोप दौरे मौके पहले पड़ाव दौरान रोम एयरपोर्ट पहुंचीं। इस अवसर पर उनका भारतीय अम्बैसी रोम की अम्बेसडर रीनत संधू ने पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्व. इंदिरा गांधी के बाद दूसरी महिला हैं जिन्हें विदेश मंत्री बनने का सम्मान मिला। सुषमा स्वराज के विशेष यूरोप दौरे से भारत व यूरोपियन देशों का आपसी प्यार जहां पहले से और भी ज्यादा मजबूत होने की उम्मीद है वहीं इटली के भारत के पुराने विशेष रिश्ते और भी ज्यादा मधुर बनने की उम्मीद है। सुषमा स्वराज विदेश मंत्री के रूप में दूसरी बार इटली दौरे पर हैं। इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2016 में दुखियों का सहारा बनी महान समाज सेविका मदर टैरेसा को वैटीकन में संत की उपाधि देने वाले समागम में भारत सरकार की ओर से शिरकत की थी।