‘एक गांव-एक गुरुद्वारा’ मुहिम के आंकड़ों की रिपोर्ट जल्दी मिल जाएगी : लौंगोवाल

संगरूर, 18 जून (सत्यम्): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा है कि एक गांव-एक गुरुद्वारा मुहिम अभी थोड़ी देर पहले शुरू की गई है तथा लोग इस बात पर सोचने लगे हैं,यह भी एक बड़ी प्राप्ति है। आज यहां ‘अजीत समाचार’ उप कार्यालय पहुंचे भाई लौंगोवाल ने कहा कि अब तक एक दर्जन से अधिक गांवों ने इस मुहिम का असर मंजूर किया है तथा इन गांवों में अब  केवल एक-एक गुरू घर ही रह गया है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को सफल होने के लिए समय लगेगा तथा यह सफल होगी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारी पंजाब के गांवाें से आंकड़े एकत्रित कर रहे हैं तथा जल्द ही रिपोर्ट मिली जाएगी कि कौन से गांव में एक से अधिक गुरुद्वारे हैं, कौन से गुरू घर में ग्रंथी नहीं, गांव की आबादी कितनी है। जोधपुर के नजरबंद सिखों संबंधी पूछे जाने पर भाई लौंगोवाल ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को मिल रहे हैं तथा इस मामले का समाधान हो जाएगा। आज जोधपुर में नजरबंद रहे सिखों का एक शिष्टमंडल भाई लौंगोवाल को मिला तथा भाई लौंगोवाल ने उनको पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके भाई दर्शन सिंह भी उपस्थित थे। भाई लौंगोवाल को नजरबंद रहे सिखों में मिलने वालों में भाई मनजीत सिंह भोमा, गुरदर्शन सिंह पूर्व सचिव,जवसीर सिंह घुमण, मुख्यतार सिंह, बलदेव सिंह तेड़ा, कर्मजीत सिंह छीना, तलवीर सिंह गडीविंड तथा राज सिंह के अलावा अन्य भी उपस्थित थे।