शहीदी स्मारक हुसैनीवाला व गुरुद्वारा सारागढ़ी पर दस करोड़ खर्च होंगे : सिद्धू

फिरोज़पुर, 18 जून (राजन अरोड़ा): पर्यटन विभाग द्वारा राज्य में पर्यटन उद्योग को विकसित करने, लोगों के लिए रोज़गार के बड़े अवसर पैदा करने और सैलानियों को विशेष सुविधा मुहैया करवाने के लिए शहीदी समार्क हुसैनीवाला, इतिहासिक गुरुद्वारा सारागढ़ी फिरोज़पुर और हरीके वैटलैंड सहित राज्य की 30 के करीब इतिहासिक महत्ता वाले स्थानों को सैलानी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकार द्वारा इस प्राजैक्ट पर 600 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना हैं। यह प्रगटावा कैबिन्ट मंत्री नवजोत सिंह सिधू ने शहीदी स्मार्क हुसैनीवाला में शहीदों को श्रद्धां के फूल अर्पित करने के पश्चात् किया। कैबिन्ट मंत्री सिद्धू ने बताया कि शहीदी समार्क हुसैनीवाला की महत्ता को समझते और इस इतिहासिक स्थान पर देश व विदेश के सैलानियों को आकर्षित करने के लिए बड़ी योजना बनाई गई हैं, जिस तहत शहीदी स्मार्क और इतिहासिक गुरुद्वारा सारागढ़ी के विकास और इसको सैलानी केन्द्र के रूप में विकसित करने पर 10 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस तहत शहीदी समार्क का जहां काया कलक किया जाएगा वहीं सैलानियों को आकर्षित करने के लिए लेज़र शो रैस्टोरैंट, लैंड स्कीपिंग शौचालयों सहित और सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंनें कहा कि फिरोज़पुर शहर से विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी द्वारा उनके विभाग को इन जगहों के विकास के लिए जो-जो तज़वीज़ भेजी गई हैं, उसको पूरा किया जाएगा। उन्होंनें कहा कि शहीदी समार्क हुसैनीवाला के इतिहासिक गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब हमारी आस्था का केन्द्र हैं और इसके विकास पर इसको अंर्तराष्ट्रीय स्तर की सुविधा देकर विकसित किया जाएगा। इससे पहले कैबिन्ट मंत्री नवजोत सिंह सिधू ने हरीके वैटलैंड का भी दौरा किया। उन्होंनें कहा कि हरीके वैटलैंड को विश्व स्तर सैलानी खींच का केन्द्र बनाया जाएगा और जंगलात व सिंचाई विभाग से सलाह मशवरा करके यहां सैलानियो के लिए मोटर बोट, किशतियां, रैस्टरैंट, टैंटस वाले होटल और पूरे एरियें को पर्यावरण पक्षीय बनाया जाएगा तांकि देश विदेश से सैलानी यहां पहुंच सके। फिरोज़पुर से विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी और विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने कैबिन्ट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा किए जा रहे यतनों और शहीदी समार्क, गुरुद्वारा सारागढ़ी और हरीके वैटलैंड के विकास के लिए पाए जा रहे योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जत्थेदार इन्द्रजीत सिंह जीरा, विभाग के सचिव विकास प्रताप, डायरैक्टर शिव दुलार सिंह ढिल्लों, सुमेर सिंह र्गुजर कमिशनर फिरोज़पुर/ ़फरीदकोट डवीज़न, डिप्टी कमिशनर रामवीर, चमकौर सिंह ढींडसा अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी, अमित गुप्ता एस.डी.एम जीरा, चरनदीप सिंह एस.डी.एम गुरुहरसहाए, बिट्टू सांघा, बलवीर सिंह बाठ, दलजीत सिंह दुल्ची के, एडवोकेट गुलशन मोंगा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।