विजीलैंस विभाग द्वारा ए.एस.आई. रिश्वत लेता रंगे हाथ काबू

मोगा, 18 जून (सुरिन्दरपाल सिंह/गुरतेज सिंह)-पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की भ्रष्टाचार मुहिम के अंतर्गत कार्यवाही करते आज विजीलैंस विभाग की टीम ने थाना निहाल सिंह वाला में तैनात एक ए.एस.आई. को 7 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया। इस संबंधित जानकारी देते विजीलैंस विभाग फ़िरोज़पुर के डी.एस.पी. रछपाल सिंह ने बताया कि उनको अशोक कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी भगता भाई ने शिकायत की थी कि उनका गुरबख्श सिंह निवासी निहाल सिंह वाला के साथ पैसों के लेन देन संबन्धित चैक लिया जो बैंक में लगाने पर बाऊंस हो गया और उन्होंने गुरबख़श सिंह ख़िलाफ़ अदालत में केस किया हुआ था और उक्त ए.एस.आई. गुरपाल सिंह उन पर केस वापस लेने का दबाव डालने के साथ-साथ उन पर झूठा पर्चा दर्ज करने की धमकी भी देता था तो उक्त थानेदार ने उन ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही न करने पर 10 हज़ार रुपए की मांग की थी और जिस पर उन्होंने तीन हज़ार पहले दे दिया और आज बाकी रहती 7 हज़ार की रकम देनी थी जिस के चलते उनके नेतृत्व में विजीलैंस की पूरी टीम ने दो सरकारी गवाहों निरवैर सिंह डिप्टी डायरैक्टर डेयरी विभाग और चरनजीतपाल एस.डी.ओ. पी.डब्ल्यू.डी. बी.एंड आर की हाज़िरी में थाना निहाल सिंह वाला के तफ़तीशी रूम में छापेमारी कर ए.एस.आई. गुरपाल सिंह को 7 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया है और इस संबंधित ए.एस.आई. गुरपाल सिंह पर भ्रष्टाचार रोको एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी दौरान इस मौके उनके साथ विजीलैंस विभाग ए.एस.आई. गुरइकबाल सिंह, ए.एस.आई. रेशम सिंह, हैड कांस्टेबल निन्दर सिंह, हैड कांस्टेबल गुरमीत सिंह, हैड कांस्टेबल मनदीप सिंह, हैड कांस्टेबल जसवीर सिंह और मुख्य मुंशी हरविन्दर सिंह उपस्थित थे।