2500 अध्यापकों को 29 जून को सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र : सोनी

अमृतसर, 18 जून (गगनदीप शर्मा) : 2500 अध्यापकों को इस महीने की 29 तारीख को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। यह बात पंजाब के शिक्षा व पर्यावरण मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने गुरू नानक स्टेडियम में होने वाले समारोह के प्रबंधों का जायज़ा लेते वक्त कही। इस दौरान उनके साथ डी.सी कमलदीप सिंह संघा, पुलिस कमिश्नर एस.एस श्रीवास्तवा, डॉयरैक्टर जनरल ऑफ स्कूली शिक्षा प्रशांत गोयल, एडीसी रविंदर सिंह, एस.डी.एम अमृतसर-1 नीतिश सिंगला, निगम संयुक्त कमिश्नर सौरभ अरोड़ा, सहायक कमिश्नर कुलदीप बावा, सहायक कमिश्नर मैडम अलका कालिया और डी.ई.ओ (सैकेंडरी) सुनीता किरण भी मौजूद थीं। मंत्री श्री सोनी ने बताया कि अध्यापकों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह अपने हाथों से सौंपेगे। उन्होंने बताया कि इन अध्यापकों में से 75 प्रतिशत अध्यापक सीमावर्ती क्षेत्रों में से और 25 प्रतिशत शहरी क्षेत्र में से रखे जा रहे हैं। सारा काम मैरिट के आधार पर होगा और पिक एंड चूज की नीति नहीं अपनाई जाएगी। श्री सोनी ने कहा कि पंजाब के सभी स्कूलों की इमारतों की मुरम्मत के लिए 100 करोड़ रुपए रखे गए हैं। जिन स्कूलों में कमरों की कमी है, को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘तंदुरुस्त पंजाब’ मुहिम के तहत राज्य के सभी स्कूलों में पहला पीरियड खेलों का होगा ताकि बच्चे मानसिक व शारीरिक तौर पर मजबूत हो सकें। इसके अलावा बच्चों को समय के मुताबिक तेज बनाने के लिए सभी स्कूलों में कम्प्यूटर लगाए जाएंगें। इसी दौरान उन्होंने बताया कि अंग्रेजी व हिंदी विषय के 1 हजार अध्यापकों का अदालत में स्टे चल रहा है। स्टे खत्म होने पर उन अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। मंत्री श्री सोनी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा व बुनियादी ढांचे का बढ़िया प्रबंध किया जाएगा ताकि निजी स्कूलों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने को पहल दें। आखिर में उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण को ठीक करना है और इस पर लगातार काम किया जा रहा है।