पीयूष गोयल आज 13 बैंकों के प्रमुख के साथ करेंगे बैठक

नई दिल्ली,19 जून - कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज सार्वजनिक क्षेत्र के 13 बैंकों के प्रमुख के साथ बैठक करेंगे। बैठक का मकसद बैंक क्षेत्र से जुड़े संबंधित मुद्दों का समाधान करना है। सूत्रों के अनुसार बैठक का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कर रहा है और इसकी अध्यक्षता गोयल करेंगे। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहबाद बैंक के प्रमुख शामिल होंगे। इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आंध्रा बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक और विजया बैंक के प्रबंध निदेशक भी बैठक में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गोयल ने पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ भी बैठक की थी।