भाजपा ने राज्य में की राष्ट्रपति शासन की मांग - राम माधव

नई दिल्ली, 19 जून - भाजपा के राष्ट्रीय जनरल सचिव राम माधव ने कहा कि भाजपा के लिए जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से गठजोड़ जारी रखना अब असंभव है। पत्रकारों को संबोधन करते हुए माधव ने कहा कि यह फ़ैसला सबकी सहमति से लिया गया है कि भाजपा इस गठजोड़ में से अपनी सांझेदारी वापस ले रही है। उन्होंने कहा कि घाटी में आतंकवाद, हिंसा और कटड़्ड़पंथी बढ़ने से प्रेस की आज़ादी और नागरिकों के मौलिक अधिकार भी खतरे में हैं। शुजात बुख़ारी की हत्या एक मिसाल है। पीडीपी के साथ गठजोड़ तोड़ने के बाद भाजपा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को चलाने के लिए हर संभव सहायता की परन्तु अब सरकार के साथ इकट्ठे चलना मुश्किल है।