भारत ने स्पेन को 4-1 से पीट कर सीरीज़ ड्रा करवाई

मैड्रिड, 19 जून (वार्ता) : कप्तान रानी और गुरजीत कौर के डबल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने निर्णायक 5वें और अंतिम मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये मेजबान स्पेन को 4-1 से पराजित कर सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ करा ली। भारत ने पहला मैच 0-3 से गंवाया था लेकिन दूसरे मैच में 1-1 से बराबरी की थी। भारत ने तीसरा मैच 3-2 से जीता और चौथा मैच 1-4 से गंवा दिया। महिला टीम ने 5वें मैच में 4-1 की शानदार जीत से सीरीज़ बराबर करा ली। महिला टीम की इस शानदार जीत में कप्तान रानी ने 33वें और 37वें तथा गुरजीत ने 44वें और 50वें मिनट में गोल किए। स्पेन का एकमात्र गोल रिएरा ने 58वें मिनट में किया। डिफेंडर गुरजीत ने अपने दोनों गोल पेनल्टी कार्नर पर दागे। पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद मैच के पांचों गोल अंतिम दो क्वार्टर में हुए। विश्व में 11वें नंबर की टीम भारत ने इस आखिरी जीत से स्पेन दौरे का समापन सुखद अंदाज़ में किया।