वृद्ध महिला सहित 2 पाक कैदी अमृतसर जेल से रिहा

अमृतसर, 19 जून (गगनदीप शर्मा) : नशीले पद्धार्थों की तस्करी के मामले में 13 साल की सजा भुगतने के बाद एक वृद्ध महिला सहित दो पाकिस्तानी कैदियों को आज केंद्रीय सुधार घर (अमृतसर जेल) से रिहा कर दिया गया है। इन कैदियों के अलावा इस वक्त अमृतसर जेल में पाकिस्तान, बंग्लादेश, ईरान, इराक इत्यादि देशों से सम्बन्धित 77 और कैदी बंद होने के बारे में पता चला है।
वकील नवजोत कौर चब्बा ने बताया कि बेगम नसरीन अख्तर (65) निवासी लाहौर (पाकिस्तान) को 2006 में समझौता एक्सप्रैस में भारत दाखिल होते समय हैरोईन बरामदगी मामले में गिरफ्तार किया गया था। माननीय अदालत द्वारा उसे साढ़े 10 वर्ष की कैद और 2 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी लेकिन उसे तकनीकी कारणों की वजह से 13 साल कैद भुगतनी पड़ी। महिला को अदालत द्वारा किया गया जुर्माना उसके लाहौर में रहते परिवारिक सदस्यों की तरफ से अदा कर दिया गया जिसके बाद उसकी रिहाई संभव हुई। इसके साथ ही नसरीन अख्तर द्वारा जेल में कमाए 56 हजार रूपए की राशि भी जेल प्रशासन ने उसे देकर रवाना किया। जेल से रिहा होने के बाद वृद्ध महिला बेगम अख्तर ने जेल प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उसके साथ अमृतसर जेल में बहुत बढ़िया व्यवहार रहा है और यह सजा उसकी जिंदगी का बुरा समय था जो कि खत्म हो गया है और दोबारा वह अपने परिवार में जा रही है। जेल सुपरिटेंडेट अरशदीप सिंह गिल ने बताया कि उक्त पाकिस्तानी महिला के अलावा एक और नौजवान अलताफ निवासी सूबा सिंध (पाकिस्तान) को बिना पासपोर्ट के भारत दाखिल होने पर गिरफ्तार किया गया था जिसे पासपोर्ट एक्ट के अधीन सजा हुई थी। उसकी सजा पूरी होने पर आज उसे भी रिहा कर दिया गया है।