जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन से फ़ौज के काम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा - सेना प्रमुख

नई दिल्ली, 20 जून - जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शाशन पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है कि इसके साथ फ़ौज के काम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और आतंकवाद के विरुद्ध आपरेशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें केवल रमज़ान के दौरान आपरेशन को रोका था। रावत के मुताबिक राज्यपाल शासन के साथ उनके आपरेशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। फ़ौज की कार्यवाही जैसे चलती थी, उसी तरह चलती रहेगी। फ़ौज के काम में किसी तरह का राजनीतिक दखल नहीं होगा।