रोहित वेमुला की मां ने विपक्ष को किया बेनकाब - पीयूष गोयल 

नई दिल्ली, 20 जून - कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज बीजेपी कार्यालय से प्रैस कान्फ़्रेंस के दौरान रोहित वेमुला के मामले में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि रोहित  की मां ने विपक्ष को बेनकाब किया। साथ ही कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। आपको बता दें कि रोहित वेमुला की मां ने दोष लगाया था कि मुस्लिम लीग ने उनके परिवार को घर बनाने के लिए 20 लाख रुपए देने का वायदा किया था परन्तु उन्होंने अपना वायदा पूरा नहीं किया। पीयूष गोयल ने कहा कि बीजेपी समाज को बांटने में विश्वास नहीं करती। समाज का हर व्यक्ति उनके लिए अनमोल है। सभी के साथ काम करना और सभी के विकास के लिए काम करना उनका एक ही एक धर्म है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए विपक्षी दलों की ओर से रोहित वेमुला की मां ने झूठे लालच देकर उनके पास से झूठे बयान दिलाने बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि दुखी औरत और परेशान परिवार के साथ धोखा करने वाले लोग और राजनीतिक दल देश की जनता को कभी भी प्यारे नहीं हो सकते।