प्रियंका 2019 में अपना संस्मरण लेकर आएंगी

नई दिल्ली , 20 जून (भाषा) : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अगले साल अपना संस्मरण लेकर आएंगी जिसमें वह उन चीजों के बारे में लिखेंगी जिनके बारे में उन्होंने पहले कभी बात नहीं की।  किताब के प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने घोषणा की कि ‘‘ अनफिनिश्ड ’’ किताब अभिनेत्री , निर्माता , सामाजिक कार्यकर्ता और यूनीसेफ की सछ्वावना दूत की निजी कहानियों और अनुभवों का संग्रह है।  अमेरिका और ब्रिटेन में भी यह किताब प्रकाशित होगी।  प्रियंका ने किताब के बारे में कहा , ‘‘ किताब का अंदाज बिल्कुल मेरी तरह ईमानदार , मजाकिया , जोशीला , बोल्ड और विद्रोही होगा। मैं हमेशा निजी व्यक्ति रही हूं। मैंने अपने सफर के दौरान अपनी भावनाओं के बारे में कभी बात नहीं की लेकिन अब मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं। ’’   प्रियंका ने कहा कि जहां तक अपनी राय व्यक्त करने की बात है तो वह इस संबंध में बचपन से निर्भीक रही हैं।  उन्होंने कहा , ‘‘ मैं लोगों खासतौर पर महिलाओं को प्रेरित करने की उम्मीद में अपनी कहानी बताना चाहती हूं ताकि बातचीत का तौरतरीका बदले , ताकि तय मानक टूटें। महिलाओं से हमेशा कहा जाता है कि हम सबकुछ हासिल नहीं कर सकते। मैं सबकुछ चाहती हूं , और मेरा विश्वास है कि कोई और भी यह पा सकता है। मैं इसका सबूत हूं। ’’