पंजाब में ‘मानसून’ 1 जुलाई को दे सकता है दस्तक

चंडीगढ़, 20 जून (विक्रमजीत सिंह मान): पंजाब में मानसून 1 जुलाई को दस्तक दे सकता है जिस कारण सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार ने मानसून को ध्यान में रखते हुए बाढ़ की रोकथाम के लिए संबंधित सभी विभागों को कमर कसने के आदेश जारी किए हैं। सूचना के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग ने समूह ज़िलों के ज़िलाधीशों सहित संबंधित विभागों के प्रमुखों को हर प्रकार के हालातों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई को मानसून पंजाब में प्रवेश कर सकता है, जबकि गत वर्ष मानसून ने प्रदेश में 11 जुलाई को दस्तक दी थी। मौसम विभाग की जानकारी के कारण सरकार ने सभी संबंधित विभागों को ज्यादा बारिश या बाढ़ की स्थिति पैदा होने की स्थिति में जनजीवन पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव से निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग के आदेशों पर संबंधित विभागों ने राज्यभर के शहरों कस्बों व निचले इलाकों में सीवरेज व नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। सिंचाई विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग ने पंजाब की समूह नहरों के कमज़ोर किनारों की मुरम्मत का काम मानसून के आने से पहले समय पर पूरा करने का आश्वासन दिलाया है। दूसरी ओर सरकार द्वारा सभी ज़िलाधीशों, सिंचाई विभाग, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग, जल सप्लाई व सैनीटेशन, पीडब्ल्यूडी, खाद्य आपूर्ति, कृषि विभाग, बिजली विभाग, नहरी योजना से जुड़े संस्थानों को अगली मानसून के मद्देनज़र तैयारी करने के लिए पत्र जारी कर दिए गए थे। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सभी संबंधित विभागों को मानसून में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने की स्थिति में बनते प्रबंध पहले ही पूरे कर लेने की हिदायतें दी गई हैं। इस संबंधी राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री सुखबिंदर सिंह सुख सरकारिया ने कहा कि सरकार द्वारा मानसून को देखते हुए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं और समूह ज़िलाधीशों को ज्यादा बारिश दौरान पैदा होने वाले हालातों पर नज़र रखने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी समूह विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।