वेरका मिल्क प्लांट मोहाली में छापेमारी

एस. ए. एस. नगर, 20 जून (के. एस. राणा) : विजीलैंस विभाग की टीम द्वारा आज यहां के वेरका मिल्क प्लांट में छापेमारी करते हुए जहां दूध के पैकेट और अन्य दूध वस्तुओं के सैंपल भरे गए, वहीं भरे टैंकर से दूध का सैंपल भी लिया गया। विजीलैंस विभाग की टीम की अगुवाई एआईजी आशिष कपूर और एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ कर रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार विजीलैंस टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला भी मौके पर उपस्थित था। टीम के सदस्यों द्वारा दूध, पनीर, दहीं, घी और अन्य वस्तुओं के सैंपल भरने पश्चात मिल्क प्लांट के कार्य करने के ढंग और रिकार्ड की भी जांच की गई। सुबह से शुरू हुई यह जांच देर सांय तक जारी रही। सूत्रों अनुसार विजीलैंस की टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर यहां आने वाले दूध की गुणवत्ता की जांच करने, किसी किसम की मिलावट का पता लगाने और मौजूद स्टाक व रिकार्ड को मिलाने तथा सैंपल लेकर लैबोरेट्री में भेज दिए गए। इसके अलावा टीम द्वारा कुछ रिकार्ड भी अपने कब्ज़े में लिया गया।क्या कहना है जनरल मैनेजर का : इस सबंधी वेरका मिल्क प्लांट के जनरल मैनेजर ऊधम सिंह ने माना कि विजीलैंस की टीम एआईजी आशिष कपूर व एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ की अगुवाई में आई थी, जिन्होंने यहां दूध व दूध की वस्तुओं के सैंपल भरने के अलावा उपस्थित स्टाक और रिकार्ड को मिलाया। उन्होंने कहा कि प्लांट द्वारा टीम को पूरा सहयोग दिया गया है।