शेयर बाज़ारों में तेज़ी, सेंसेक्स 261 अंक ऊपर

मुंबई, 20 जून (एजेंसी): देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 260.59 अंकों की तेजी के साथ 35,547.33 पर और निफ्टी 61.60 अंकों की तेजी के साथ 10,772.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.87 अंकों की तेजी के साथ 35,329.61 पर खुला और 260.59 अंकों या 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 35,547.33 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,571.37 के ऊपरी और 35,329.51 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। रिलायंस (2.44 फीसदी), वेदांत (2.10 फीसदी), इंडस बैंक (1.93 फीसदी), यस बैंक (1.66 फीसदी) और कोटक बैंक (1.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -ओएनजीसी (1.24 फीसदी), कोल इंडिया (0.92 फीसदी), आईटीसी (0.90 फीसदी), विप्रो (0.71 फीसदी) और एल एंड टी (0.54 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 36.16 अंकों की तेजी के साथ 15,851.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 45.32 अंकों की तेजी के साथ 16,659.05 पर बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 24.2 अंकों की तेजी के साथ 10,734.65 पर खुला और 61.60 अंकों या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 10,772.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,781.80 के ऊपरी और 10,724.05 के निचले स्तर को छुआ।  बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में धातु (1.09 फीसदी), बैंकिंग (1.04 फीसदी), ऊर्जा (1.02 फीसदी), वित्त (1.00 फीसदी) और रियल्टी (0.83 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के सर्वाधिक गिरावट वाले शेयरों में तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.36 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.28 फीसदी), तेल एवं गैस (0.27 फीसदी), उद्योग (0.18 फीसदी) और दूरसंचार (0.17 फीसदी) में शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,317 शेयरों में तेजी और 1,311 में गिरावट रही, जबकि 137 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।