फीफा विश्व कप का परिणाम तय करेंगे ये खिलाड़ी

फुटबाल एक टीम का खेल है और खिलाड़ियों के सिर पर या किसी एक खिलाड़ी के चमत्कारी प्रदर्शन के कारण ही परिणाम आते हैं। फीफा विश्व कप में 32 टीमों के कुल 736 खिलाड़ी अपने जलबे दिखा रहे हैं। इनमें से दुनिया के कुछ जबरदस्त और काबलियत भरपूर चुनिंदा फुटबाल खिलाड़ी हैं जो फीफा विश्व कप 2018 का परिणाम तय करने में अहम भूमिका निभायेंगे। इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम आता है अर्जनटीना के सुपरस्टार 31 वर्षीय लिओनल मैसी का, जिन्होंने पिछले कई वर्षों से अपनी महानता लगातार साबित की है। दूसरा नाम आता है पुर्तगाल के क्रिस्टियानों रोनाल्डो का। पिछले पांच वर्षों में फीफा का बेहतरीन फुटबालर का सम्मान हासिल करने वाले रोनाल्डो ने पुर्तगाल को 2016 में यूरोपीय चैम्पियनशिप का खिताब दिलवाया था। ब्राज़ील टीम की बड़ी उम्मीद सुपरस्टार 26 वर्षीय नेमार पर है जो पैर की सर्जरी के बाद 3 महीनों के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर चुके हैं। इस नौजवान फुटबालर ने ब्राज़ील को 2016 रिओ ओलम्पिक के दौरान पहला स्वर्ण पदक दिलवाया था।26 वर्ष की उम्र में वह 84 मैचों में 54 गोल करके ब्राजील के लिए गोल करने वालों की सूची में पेले, रोनाल्डो और रोमारियो के बाद चौथे स्थान पर हैं। इसी तरह फ्रांस की टीम में 27 वर्षीय एंटोइन ग्रीज़मैन वह खिलाड़ी हैं, जो यूरो 2016 के दौरान 6 गोल करने और दो में सहायता करने के लिए ‘प्लेयर ऑफ दी टूर्नामैंट’ और ‘गोल्डन बूट’ का खिताब जीता था। जर्मन के इतिहासकार क्लब बाइर्न म्यूनिख के स्ट्राइकल पॉलैंड देश के रोबर्ट लैवेनडोस्की ‘गोल मशीन’ के रूप में जाने जाते हैं। स्पेन के सरजीओ रामोस जेराड पीके आदि जैसे डिफैंडरों को भटकाना भी बेहद मुश्किल काम होगा। डिफैंडर खिलाड़ियों के पीछे खड़े होने वाले गोलकीपरों की बात हो तो कुछ गोलकीपर ऐसे हैं, जिनसे बाल निकाल कर गोल पोस्ट में डालना बेहद मुश्किल होगा और यह गोलकीपर हैं बीबो कोरटूआ (बैल्ज़ियम), मैनुऐटर नुएर (जर्मनी) डैविड डे हेआ (स्पेन), एलीसन (ब्राज़ील) और हुगो लोरिस (फ्रांस)। ये हैं वह सारे खिलाड़ी जो अपने चमत्कारी प्रदर्शन के द्वारा फीफा विश्व कप का चैम्पियन तय करेंगे।